Breaking
21 Nov 2024, Thu

फिर कांग्रेस में जा सकते हैं मसूद अख्तर: सहारनपुर देहात सीट से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश संग नहीं बनी बात

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए पश्चिमी यूपी के जाने माने नेता मसूद अख्तर एक बार फिर राजनीतिक मझधार में फंस गए हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी से उन्हें अब तक टिकट नहीं मिला है।  ऐसे में अब खबर आ रही है की मसूद दोबारा कांग्रेस में वापसी में शामिल हो सकते हैं।  सूत्रों का कहना है कि मसूद सहारनपुर देहात से चुनाव लड़ सकते हैं।

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद इमरान मसूद को टिकट नहीं मिलने के साथ ही इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो वह एसपी छोड़कर बीएसपी जा सकते हैं।  मिली जानकारी के अनुसार, एसपी चीफ अखिलेश यादव चाहते हैं कि इमरान मसूद पार्टी में बने रहें।  खबर है कि भविष्य में एसपी की सरकार बनने पर उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है, लेकिन इमरान मसूद फिलहाल सभी संभावनाओं को टटोल रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद और उनके समर्थक विधायक मसूद अख्तर ने 12 जनवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और उनकी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था।