लखनऊ, यूपी
यूपी विधान सभा चुनाव में सबसे नज़रे राजधानी लखनऊ पर हैं। यहां सबसे रोचक मुकाबला मध्य सीट पर हो रहा है। यहां अपनी तैयारियों के बल पर मारूफ खान मैदान में डटे हुए हैं। मारूफ खान कल यानी जुमेरात को पदयात्रा निकालेंगे। मारूफ खान अपने क्षेत्र में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। अपनी जीत का दावा करते हुए मारूफ खान ने बताया कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और मध्य सीट से जीत का परचम लहराएंगे। मारूफ खान अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मारूफ खान ने बताया कि पदयात्रा हैदरगंज चौराहे से शुरु होगी। इसके बाद ये पदयात्रा खाला बाज़ार, बिल्लोचपुरा चौराहा होते हुए नखास तिराहे पर पहुंचेगी। यहां से पदयात्रा नादान महल रोड, रकाबगंज, मोलवीगंज होते हुए अमीनाबाद पहुंचेगी। अमीनाबाद से ये पदयात्रा नज़ीराबाद होते हुए बारादरी के पास कैसरबाद मुख्य कार्यालय पर समाप्त होगी। मारूफ खान ने उम्मीद जताई कि इस पदयात्रा में जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मारूफ खान ने कहा कि उन्हें सभी वर्गों और धर्मों के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। विधान सभा क्षेत्र के अल्पसंख्यकों से जुड़े हर संगठन ने उन्हें समर्थन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं हैं क्योंकि वह लड़ाई में काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने के लिए हर वर्ग ने उन्हें समर्थन दिया है।