Breaking
24 Dec 2024, Tue

अजवद क़ासमी

जौनपुर, यूपी
सिराज़-ए-हिन्द जौनपुर का 12 रबीउल अव्वल का तारीख़ी जुलूस व जलसा पूरे देश में मशहूर है। इसे देखने के लिए न सिर्फ ज़िले भर से बल्कि दूर-दराज़ से काफी सेखाय में लोग आते हैं। जश्न-ए-यौमुन्नबी (स.अ.व) की तैयारी मरकज़ी सीरत कमेटी के तत्वावधान में ज़ोरों पर है। इसी क्रम में एक मीटिंग पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी हसीन बबलू के आवास मोहल्ला मीरमस्त में की गई। इसमें आगामी 12 रबीउल अव्वल के जुलूस व जलसा को कामयाब करने के लिए विचार विमर्श किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता मसूद मेहदी साहब ने की। संचालन पूर्व अध्यक्ष हसीन बबलू ने किया।

इस बैठक में मुख़्तार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी मज़हर आसिफ़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मज़हर ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सीरत पर भी प्रकाश डाला और कहा आगामी जुलूस व जलसा को किस तरह कामयाब बनायें इसके लिए सबकी ज़िम्मेदारी है। इस जुलूस के तारीख़ पर रोशनी डालते हुए अध्यक्ष मज़हर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मरकज़ी सीरत कमेटी के नाम से कोई रसीद नहीं बनेगी और ना ही उसके नाम पर कोई चंदा वसूला जाएगा।

मीटिंग में अन्त में दुआ ख्वानी व दरूद हुआ। मीटिंग में आये हुए तमाम लोगों का मरकज़ी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी फिरोज़ अहमद नें आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंजुम सिद्दीकी, अनवारुल हक़ गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, रियाजुद्दीन अल्वी, रियाज़, साजिद अलीम, शाहनवाज़ खान, अज़मत खान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।