मक्का, सऊदी अरब
देश के कई नामी शायर इस समय सऊदी अरब को दौरे पर हैं। ये शायर यहां रिपब्लिक डे पर आयोजित होने वाले मुशायरे में भाग लेने आये हैं। इसी बीच इस शायरों ने मक्का जाकर उमराह किया। साथ ही साथ मदीना में ज़ियारत की।
अरब आने वाले शायरों में उर्दू अदब का बड़ा नाम वसीम बरेलवी, मुज़फ्फर हनफी, इकबाल अशर, फैयाज़ फारूकी, अबरार काशिफ, अलीना रिज़वी, नदीम शाद, नईम फराज़ सरदार सलीम शामिल हैं।
सऊदी अरब के चार शहरों रियाद, दम्माम, जुबैल और जेद्दाह में होने वाले मुशायरे में सभी शायर भाग लेगें। रिपब्लिक डे पर होने वाले इस मुशायरे का आयोजन भारतीय दुतावास ने किया है। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ हिफज़ुर रहमान प्रथम सचिव को बनाया गया है।