लखनऊ, यूपी
यूपी में लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है। कई दलों के नेता लगातार पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सन्तकबीरनगर ज़िले के बहुजन समाज पार्टी के सीनियर नेता मोहम्मद आज़म सिद्दीकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया। इस मौके पर पार्टी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम पाल पूर्व सांसद खास तौर पर मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ज्वाइनिंग प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने मोहम्मद आज़म सिद्दीकी समेत सभी शामिल होने वाले नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलायी। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, संगठन प्रभारी और पूर्व विधायक फजले मसूद, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चौ0 सत्यवीर सिंह, संतकबीरनगर के ज़िलाध्यक्ष परवेज खान मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के कुशासन से प्रदेश का हर वर्ग आज त्रस्त हो गया है। केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश की जनता एसपी, बीएसपी और बीजेपी तीनों दलों की सरकारों को देख चुकी है। लोग अब कांग्रेस के शासन को याद कर रहे हैं।
राजाराम पाल ने कहा कि राहुल गांधी की चल रही ‘‘देवरिया से दिल्ली’’ किसान यात्रा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और प्रदेश में सीएम पद की प्रत्याशी शीला दीक्षित के नेतृत्व में चल रही 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के ज़रिये आम जनता में कांग्रेस पार्टी का जो संदेश पहुंच रहा है, उससे कांग्रेस के पक्ष में जनता लामबन्द हो रही है। प्रदेश का चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो, अल्पसंख्यक हों, दलित हों, युवा हों, महिलाएं हों, प्रदेश और केन्द्र की सरकार से ऊब चुकी हैं और कांग्रेस की ओर देख रही हैं।
राजाराम पाल ने कहा कि मोहम्मद आज़म सिद्दीकी के पार्टी में शामिल होने से सन्तकबीर नगर सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में पार्टी को मज़बूती मिलेगी। उन्होने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में सभी को पूरा सम्मान मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी और पूर्व विधायक फजले मसूद ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में युवाओं सहित सभी वर्ग विशेषकर अल्पसंख्यक वर्ग का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ा है उससे यह साबित होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यूपी में सरकार बनायेगी।
आज़म सिद्दीकी के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से मो आरिफ, मो अकबर, मो अज़ीज़ खान, वसीम अकरम, रवीन्द्र पाल, बृजेश यादव, अनूप कुमार मिश्रा, मो असलम, अब्दुल रहीम सिद्दीकी, प्रदीप चौधरी, मो कलीम खां, मनीष कुमार रूंगटा, मो आकिल, मो आजम, मो कासिम, रूस्तम अली, मो अख्तर, मो आरिफ खां, रईस रजा, लाल भाई, नूर आलम, अब्दुल खालिक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।