Breaking
22 Nov 2024, Fri

मानीकलां: घटिया रोड़ देखकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, काम रुकवाया

LOW STANDARD ROAD MADE PWD IN MANI KALAN 1 180218

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
सरकारी ठीकेदारी में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब प्रधानमंत्री सड़क योजना के नाम पर भी घटिया रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। जौनपुर-शाहगंज रोड़ से गुरैनी-मानीकलां-सोंगर तक लिंक मार्ग का निर्माण हो रहा है। इस रोड़ निर्माण में मानक को ताख पर रखकर काम हो रहा है। इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने रोड़ निर्माण कार्य रोक दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सिर्फ बाइक से ब्रेक लगाने के बाद नवनिर्मित सड़क की गिट्टियां निकल कर छिटक जा रहीं है। जौनपुर-शाहगंज मुख्य मार्ग से निकला गुरैनी सोंगर मार्ग है, जिसकी लंबाई कुल नौ किमी है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी लागत करीब चार करोड़ सत्ताईस लाख रूपये है। ये मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से प्रस्तावित हुआ है।

इस मार्ग का निर्माण वर्तमान में चल रहा है, जहां कुछ दूरी तक कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहीं दूसरी ओर सड़क उखड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह कार्य रोक दिया है। इनका कहना है जब तक कोई उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में नही लेगा तब तक कार्य नहीं होने देंगे।

इस मामले में निर्माण कार्य जेई एके पाण्डेय का दावा है कि सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने उखड़ी हुई सड़क दिखाकर विरोध किया है और जेई पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।