नई दिल्ली
जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उमर खालिद बास-बास बच गए। फिलहाल वो ठीक हैं। आज सोमवार को दिन में उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी जो उमर के बिल्कुल पास से होकर निकली। भागते वक्त हमलावर की पिस्तौल गिर गई।
हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है इस हमले की वजह क्या है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हमलावर की पिस्तौल बरामद कर ली गई है। उमर खालिद यहां पर होने पर प्रोग्राम में भाग लेने आए थे। उमर खालिद के एक साथी ने मीडिया को बताया कि कांस्टीट्यूशन क्लब में हम उमर के साथ चल रहे थे तभी सफेद टी-शर्ट में एक शक्स हमारे पास आया और हमें धक्का दिया।
धक्के की वजह से उमर खालिद का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। इसकी वजह से उसे गोली नहीं लगी। हमने उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की। उसने कुछ एरियल शॉट्स मारे जिससे उसकी हाथ से पिस्तौल गिर गया और वह भाग गया।