Breaking
14 Mar 2025, Fri

‘नया बीजेपी मुख्यालय बनाने के लिए कहां से आया इतना पैसा’

MAMTA BANERJI ATTACK BJP ON NEW PARTY OFFICE 1 210218

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

बीजेपी के नये कार्यालय के बनने पर सवाल खड़ा हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में बने नए बीजेपी मुख्यालय को लेकर बीजेपी की आलोचना की है। ममता ने विश्व के कथित सबसे विशाल पार्टी मुख्यालय को बनाने के लिए धन कहां से जुटाया गया, इस पर सवाल खड़ा किया है।

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने रविवार को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी के नए मुख्यालय के उद्घाटन का ज़िक्र करते हुए बोलीं कि, ‘एक राजनीतिक दल को अपनी सोच में विनम्र होना चाहिए और अहंकारी तरीके से बर्ताव नहीं करना चाहिये। बीजेपी दुनिया के सबसे बड़े पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बारे में डींगें हांक रही है। उन्हें इस बारे में शर्मिंदा होना चाहिए।’

मीडिया की खबर मुताबिक ममता ने बीजेपी मुख्यालय को बनाने में आए खर्च के स्रोतों पर सवाल करते हुए पूछा, ‘कहां से वे इतना धन पा रहे हैं?’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘इस देश के लोग राजनीतिक दलों को करोड़ों रुपयों के ऊपर बैठा देखना पसंद नहीं करते हैं। यह देश का दुर्भाग्य है कि उस पर इस तरह का एक दल शासन कर रहा है।’