Breaking
23 Dec 2024, Mon

मामा में दो बार मां शब्द है, कैसे इतने ज़ालिम हो गये शिवराज मामा: इमरान प्रतापगढ़ी

प्रतापगढ़, यूपी

मशहूर युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला है। शायर इमरान ने कहा कि शिवराज सिंह की पुलिस ने किसानों पर गोली चलाकर पिरंगियों की याद ताज़ा कर दी है। उन्होंने कहा कि ये ज़ुल्म एक ऐसे सीएम ने किया है जिसे पूरा मध्य प्रदेश प्यार से मामा कहता है और इस मामा शब्द में मां दो बार आता है।

शायर इमरान ने कहा कि मरने वालों में चैनराम की अभी 29 अप्रैल को शादी हुई थी। पत्नी के हाथों की मेंहदी तक नहीं सूखी थी। सिंदूर का रंग भी चटख लाल था। मंगलसूत्र में बसी विवाह की ख़ुश्बू तक मद्धम नहीं हुई थी! चैनराम सेना में भर्ती होना चाहता था। सरहद की हिफ़ाज़त के लिये लडना चाहता था। तीन बार भर्ती में बैठ चुका था, आंख में कुछ कमी थी तो मेडिकल में छँट गया था, जिस सीने पर वो भारत की ओर आने वाली गोलियॉं झेलता, उसी सीने पर शिवराज की पुलिस की गोलियॉं लगीं और चैनराम मौत की नींद सो गया।

इमरान फ्रतापगढ़ी ने आगे बताया कि मरने वालों में एक अभिषेक तो 12वीं का छात्र था। स्कूल जाता था, खेती किसानी करके परिवार का हाथ बँटाता था, अपनी ज़मीन पाने और फ़सल का वाजिब मूल्य पाने के लिये नारे लगा रहा था, शिवराज की पुलिस की गोलियों ने उसका भी सीना छलनी कर दिया।

इमरान ने आगे बताया कि पूनमचंद बबलू पाटीदार के पिता 2016 में गुज़र गये तो BSc की पढाई कर रहे बबलू को क़लम छोडकर कुदाल और फावडा उठाना पडा, अपनी फसल की लागत पाने के लिये ऑंदोलन कर रहे थे, और ज़ालिम हुक़ूमत ने जान ले ली बेचारे की। वहीं सत्यनारायण दिहाडी मज़दूरी करके परिवार का पेट पालते थे, कन्हैयालाल किसानी करके अपने 16 साल और 11 साल के दो बच्चों के खाने पीने और पढाई के लिये पैसे जुटाते थे, बेरहमों की गोली ने जान ले ली दोनों की।