Breaking
23 Dec 2024, Mon

अमृतसर (पंजाब)

दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा अमृतसर में जोड़ा बाज़ार के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक पर रावण दहन के दौरान हुए पटाखे के विस्फोट से मची भगदड़ को दौरान ट्रेन की चपेट में आकर दर्जनों लोगों की मौत की आशंका है। पुलिस के अनुसार 50 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है।

रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार आज शुक्रवार की शाम सात और सवा सात बजे के बीच में जोड़ा बाज़ार के पास जब रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान पटाखों में विस्फोट के कारण भगदड़ मच गयी। रावण दहन स्थल के पास ही रेलवे लाइन थी। लोगों ने रेलवे लाइन को पार करने की कोशिश की और ठीक उसी समय अमृतसर से जालंधर जाने वाली डीएमयू ट्रेन नंबर 74643 गुज़री। इस ट्रेन की चपेट में काफी लोग आ गये जिसका आंकलन किया जा रहा है।

बताते हैं कि उसी दौरान एक और ट्रेन भी गुजरी जो हावड़ा की तरफ जा रही थी। यह पता नहीं चल पाया है कि उस ट्रेन की चपेट में कितने लोग आये। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।