श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
कश्मीर में एक व्यक्ति को जीप पर बांध कर चर्चित हुए मेजर लीतुल गोगोई को गंभीर आरोप के चलते हिरासत में लिया गया हैं। दरअसल ड्यूटी री-जॉइन करने से पहले आर्मी ऑफिसर लड़की के साथ रात बिताने वाले थे। मालूम हो कि मेजर गोगोई ही वो अधिकारी हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में एक युवक को जीप के आगे बांधकर धुमाया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि होटल ग्रैंड ममता से कॉल आने के बाद आर्मी ऑफिसर गोगोई, नाबालिग और एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
होटल ग्रेंड ममता के मालिक मंसूर अहमद ने बताया कि आर्मी मेजर गोगोई ने ऑनलाइन होटल की बुकिंग करवाई थी और श्रीनगर एयरपोर्ट से होटल पहुंचे। मंसूर अहमद ने बताया ‘गोगोई ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दो लोगों का नाम लिखा था। होटल मैनेजमेंट ने उनसे दो आधार कार्ड देने के लिए कहा, इसमें से एक लोकल कश्मीरी लड़की का था, जो कि नाबालिग थी।
होटल का कमरा असम से मेजर लीतुल गोगोई के नाम से बुक किया गया था। वह चेकआउट 24 मई को करने वाले थे। पुलिस ने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सेना के मेजर गोगोई सहित सभी लोगों को पुलिस थाने ले आई। सेना के अधिकारी की पहचान पुलिस द्वारा की गई और उसका बयान दर्ज करने के लिए उसे उसकी यूनिट को सौंप दिया गया। महिला का बयान भी दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
आईजीपी कश्मीर एसपी पाणी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और एसपी नॉर्थ सिटी सज्जाद अहमद शाह को जांच अधिकारी बनाया है। शाह ने एक अखबार को बताया कि मेजर लीतुल गोगोई के नाम से होटल ग्रांड ममता में एक कमरा बुक किया गया था। जब दोनों होटल आए तो स्टाफ़ ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया क्योंकि होटल का कहना है कि वह स्थानीय लड़की को होटल में आने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।
एसपी नार्थ सज्जाद अहमद शाह ने आगे बताया कि, “होटल के रिसेप्शन पर इसको लेकर विवाद हो गया और होटल स्टाफ़ ने पुलिस बुला ली। होटल गई पुलिस मेजर लीतुल गोगोई, लड़की और ड्राइवर को यहां ले आई।