तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मुकदमा दर्ज कराया है। मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि सुधीर ने लोगों में उनके बारे में गलत जानकारी का प्रसार किया। मोइत्रा ने कहा कि उनके भाषण फासीवाद के सात चिन्ह को चोरी का भाषण कहते हुए टीवी पर प्रसारित किया गया।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति पारेवा ने आदेश दिया कि सुधीर चौधरी को समन भेजने से पहले महुआ का बयान 20 जुलाई को दर्ज किया जाएगा।
25 जून को संसद में मोइत्रा के भाषण को सुधीर चौधरी ने अपने प्राइम टाइम कार्यक्रम में विदेशी राजनेता के भाषण की चोरी कहते हुए प्रसारित किया था।
मोइत्रा के वकील सद्दान फरासत ने कोर्ट को बताया कि भाषण के लिए संदर्भ अमेरिकी संग्रहालय के प्रसिद्ध होलकास्ट पोस्टर से लिया गया था। उन्होंने पोस्टर से फासीवाद से शुरुआती चिन्हों का संदर्भ लेते हुए उन्हें भारत की परिस्थितियों से जोड़ा था।
The speech was take from a Holocaust poster in a US museum, its a widely popular poster, counsel for Moitra…She takes the signs (of early fascism) and applies them to India, Adv Shadaan Farasat states. @MahuaMoitra @sudhirchaudhary
— Bar and Bench (@barandbench) July 15, 2019
वकील ने मजिस्ट्रेट को बताया कि मोइत्रा ने पोस्टर के संदर्भ में अपने भाषण के दौरान जानकारी दी थी। उन्होंने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि सुधीर ने अपने कार्यक्रम में भाषण को नफरत से भरा भाषण करार दिया और उसे कॉपी-पेस्ट कहते हुए प्रसारित किया।
वहीं इससे पहले महुआ मोइत्रा ने जी टीवी और उनके संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था। मोइत्रा ने जी टीवी और उनके संपादक पर लोकसभा में दिए गए उनके भाषण की गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया था। हालांकि लोकसभा के सभापति ओम बिड़ला ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
42 वर्षीय पूर्व निवेश बैंकर और अब सांसद महुआ का 25 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।