नवी मुंबई के उरण में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में आग लग गई। सुबह सात बजे गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Maharashtra: Fire breaks out at a cold storage at Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) plant in Uran, Navi Mumbai. Fire tenders have reached the spot. pic.twitter.com/V2HSCt58nJ
— ANI (@ANI) September 3, 2019
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए हैं। ओनएजीसी, द्रोणगिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल के दमकलर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। उरण पुलिस ने दो किलोमीटर के क्षेत्र को घेर लिया है। प्लांट के पास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने वहां से बाहर निकाल लिया गया है ताकि जान-माल को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
A fire broke out in storm water drainage early morning 2day in Uran oil & gas processing plant.ONGC fire services & crisis managemnt team immediately pressed in2 action. Fire is being contained. No impact on Oil processing.Gas diverted to Hazira Plant. Situation is being assessed
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) September 3, 2019
घटना की पुष्टि करते हुए ओएनजीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह आग लग गई। ओएनजीसी अग्निशमन सेवा और संकट प्रबंधन टीम ने तुरंत इसपर कार्रवाई की। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसका तेल प्रसंस्करण पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। गैस को हजिरा प्लांट में डाइवर्ट कर दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।’