Breaking
15 Mar 2025, Sat

टूटता तिलिस्म: अपनी सरकार की नीतियों से नाराज़ BJP सांसद का इस्तीफा

MAHARASHTRA BJP MP NANA PATOLE RESIGN FROM PARTY 1 081217

नई दिल्ली

गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है। पार्टी के महाराष्ट्र से चुने गए सांसद नाना पटोले ने सरकार की गलत किसान नीतियों से नाराज़ हो कर इस्तीफा दे दिया है। सांसद नाना पटोले ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने लोक सभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और अपनी पार्टी बीजेपी भी छोड़ दी है।

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से लोक सभा सांसद नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कार्यालय को इस्तीफा बेज दिया है। इसके साथ ही बीजेपी आलाकमान को भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि नाना पटोले किसानों के मुद्दे पर पार्टी की नीति से नाराज़ चल रहे थे। वह महाराष्ट्र से सीएम से भी काफी नाराज़ बताए जाते हैं।

नाना पटोले ने यह कदम गुजरात विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले उठाया है। गुजरात में प्रथम चरण का मतदान शनिवार को होना है। हाल के महीनों में बीजेपी नेतृत्व के ज़ोरदार आलोचक रहे नाना पटोले ने कहा कि वह पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं, क्योंकि वह काफी दुखी हैं। वह पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
लोक सभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपने के तत्काल बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस वजह से मैं पार्टी में शामिल हुआ था, वह झूठा साबित हुआ। अब मैं इस्तीफा देने के बाद अपने भीतर की बैचेनी से मुक्त हो गया हूं। पटोले ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे लेकिन वह ‘किसी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल’ में शामिल होने पर विचार करेंगे।