मानखुर्द शिवाजी नगर एक विधानसभा सीट है। यह महाराष्ट्र के MUMBAI SUBURBAN जिले के अंतर्गत आती है। मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट GENERAL के लिए है। इस URBAN विधानसभा सीट पर 2019 में मतदाता की संख्या 302546 है। इसमें से पुरुष मतदाता 176442 हैं और 126097 महिला मतदाता हैं।
महाराष्ट्र के मानखुर्द शिवाजी नगर का विधायक चुनने के लिए 2014 विधानसभा चुनाव में 41.33% ने, जबकि 2009 में 42.17% लोगों ने वोट दिया था। 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार SP के अबू आसिम आज़मी ने SS के प्रत्याशी को 9937 मतों से हराया था। वहीं 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में SP के अबू आसिम आज़मी ने INC प्रत्याशी को 38435 मतों से हराया था।
अबू आसिम आज़मी को कुल 38435 मत मिले जो कुल वोटों के 33.65% थे। महाराष्ट्र के मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सोमवार को वोट डाले गए थे। मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आ रहे हैं।