चेन्नई:
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मनोरंजन मोबाइल एप टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है.
इंडोनेशिया और बांग्लादेश की सरकारें इस एप पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं जबकि अमरीका में बच्चों को ऑनलाइन सामग्री से बचाने के लिए नए नियम बनाए गए हैं.
अदालत ने कहा है कि भारत में भी इस तरह का क़दम उठाना ज़रूरी हो गया है. अदालत ने माना है कि टिक टॉक जैसी मोबाइल एप्लिकेशन पर पोर्न सामग्री उपलब्ध है जिसे बच्चे भी देख रहे हैं.