Breaking
22 Dec 2024, Sun

मदरसा तालीमी बोर्ड के रिजल्ट का एलान

फरियाद मेकरानी

लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश मदरसा तालीमी बोर्ड द्वारा साल 2016 में आयोजित परीक्षा के रिजल्ट का एलान कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। ये परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी। इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को राजकीय टर कालेज में बनाया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था।

मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फ़ाजिल परीक्षाओं का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया गया  है। इस साल 72 जिलों में 775 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 4 लाख 23 हजार 591 लगभग बच्चों ने फार्म भरा था। इसके साथ ही 3 लाख 15 हज़ार 294 लोग शामिल हुए। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी।

11 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच संपन्न हुई पहली बार यह परीक्षा मदरसों के बजाए इंटर कॉलेजों में कराई गई। इस फैसले के विरोध और परीक्षा केंद्र पर शक्ति के कारण एक लाख से ज्यादा लोगों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा शुरु होने से  पहले यह मामला हाईकोर्ट तक गया। हाई कोर्ट ने भी बोर्ड के फैसले को सही ठहराते हुए राहत नहीं दी थी।

जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वो परीक्षाफल को देखने के लिए मदरसा बोर्ड के वेबसाइट www.upbme.edu.in जाकर परिणाम देख सकते हैं। इस बार परीक्षा में 2 लाख 63 हजार 348 छात्र पास हुए। जबकि 48 हजार 734 छात्र फेल हो गये।