Breaking
23 Feb 2025, Sun

मदरसा सर्वे पर सभी मसलक के मदारिस एक साथ आएं: मौलाना रशादी

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। उलेमा कौंसिल ने यूपी में हो रहे मदरसा सर्वे कहा कि सभी मसलक के लोग एक साथ आकर इस मसले का हल खोजे। कौंसिल का मानना है कि मौजूदा दौर में हुकुमतें साजिश के तहत ऐसा कर रही हैं। ऐसे में सभी को मिल बैठ कर हल निकालना होगा।

बैठक में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। पार्टी का मानना है कि निकाय चुनाव में पार्टी उतरेगी। इसके साथ ही 19 सितम्बर को बटला हाउस की बरसी पर होने वाले प्रोग्राम को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में संगठन विस्तार व प्रचार प्रसार पर मंथन किया गया। प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।

बैठक में सबसे ज़्यादा चर्चा अनरजिस्ट्रड मदरसों के सर्वे को लेकर हुई। वक्ताओं ने कहा कि इससे अवाम में बेचैनी देखी जा रही है। बैठक में तय हुआ की इस मामले पर तमाम मिल्ली जमातों, हर मसलक के बड़े मदारिस के साथ मिलकर एक साथ आना होगा और खाका तैयार करना होगा।

उलेमा कौंसिल की प्रदेश कार्यकारी की राजधानी लखनऊ के कार्यालय पर हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी, प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी, नुरुल हुदा, शाहाब अहमद, मोहम्मद नसीम समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे।