उन्नाव, यूपी
जनपद में मदरसे के बच्चों से बजरंग दल द्वारा जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। जय श्री राम का नारा नहीं लगाने पर बच्चों के साथ मारपीट की गई। मामले की एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में आरोप लगाया गया कि दार-उल-उलूम फैज-ए-आम से संबंधित 12 से 14 आयु के छात्रों से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाया गया। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों पर हमला किया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। जबरन नारा लगवाने वाले कुल 4 लोग थे, जिसमें से पुलिस से एक पुलिस की गिरफ्त में है।
यह है मामला
मदरसे के छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। तभी बजरंग दल के कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चों से जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। जब बच्चों ने उनके निर्देशों का पालन करने से इंकार कर दिया, तो उनके साथ बैट और विकेट से मारपीट की गई। मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्नाव की जामा मस्जिद के इमाम ने हमले के लिए बजरंग दल को दोषी ठहराया है।
मना करने पर मारा थप्पड़
जामा मस्जिद के ईमाम नईम के मुताबिक, चार लड़के आए और मैदान में खेल रहे बच्चों से कहा कि जय श्री राम का नारा लगाओ। ईमाम का आरोप है कि बच्चों के मना करने पर उन्हें थप्पड़ मारा गया। जब यहां भी बात नहीं बनी, तो उन्हें बैट से मारना शुरू कर दिया। भागने पर जानलेवा हमला किया और पत्थर मारे। उन्होंने बताया कि एक का हाथ तोड़ दिया, एक की साइकिल तोड़ दी, सबके कुर्ते फाड़े और पैसे भी लूटे।