Breaking
17 Oct 2024, Thu

पिता चलाते हैं मदरसा, बेटे का हुआ IAS में सेलेक्शन

MOHD HASIM IAS SELECTION 1 080419

संतकबीरनगर, यूपी

कहते है कि जहां चाह होती है वहीं राह मिलती है। मुश्किलें कितनी भी आएं पर जिन्हें सिर्फ मंज़िल की फिक्र हो उन्हें रास्ते मिल ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही करिश्माई प्रदर्शन किया है ज़िले के एक होनहार ने। संतकबीरनगर ज़िले के निवासी और सिद्धार्थनगर सीमा से सटे साथा ब्लाक के ग्राम परसवनियां के रहने वाले मोहम्मद हाशिम आईएएस परीक्षा में सफल हुए हैं। सबसे खास बात ये है कि हाशिम के पिता वसीउल्लहाह कासमी सिद्धार्थनगर ज़िले के सेखुई गांव में एक मदरसा चलाते हैं। मोहम्मद हाशिम की सफलता ने उनके ज़िले ही नहीं पूरे मंडल का मान बढाया है। उनकी इस सफलता से स्थानीय युवा वर्ग को काफी प्रेरणा मिली है। इस खबर से उनके घर के साथ-साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

शुक्रवार को जैसे ही सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा का रिजल्ट आया और ये खबर मिली कि मौहम्मद हाशिम का सेलेक्शन आईएएस के लिए हो गया है, लोग खुशी से झूम उठे। उनके पिता और एक मदरसे के प्रबंधक वसीउल्लाह कासमी ने सेलेक्शन की खबर सुनने के बाद सबसे पहले खुदा का शुक्र अदा किया। हाशिम को 448 वीं रैंक मिली है। हाशिम ने दूसरे ही प्रयास में कामयाबी हासिल की है।

हाशिम की पाथमिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद वो कक्षा आठ से दस तक अलीगढ़ के मिंटो सर्किल में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लित विश्वविद्यालय से बी-टेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गये। उन्हें पहली बार कामयाबी नहीं मिली लेकिन वो निराश नहीं हुए और जोश व लगन से मेहनत की। नतीजा ये रहा कि वो कामयाब हो गए।

मोहम्मद हाशिम के बड़े भाई अब्दुल वहाब पेशे से चिकित्सक है, और उन्होंने एमडी किया है। वह इस वक्त गनेशपुर पीएचसी में तैनात हैं। ज़िले के तमाम बुद्धिजीवी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में युवाओं में नया जोश पैदा होगा और वो कामयाबी की तरफ बढ़ेंगे।

By #AARECH