Breaking
21 Nov 2024, Thu

मदरसा बोर्ड की परीक्षा में इस बार रिकॉर्डतोड़ बच्चे पास

लखनऊ, यूपी

मदरसा बोर्ड के छात्रों को लिए अच्छी खबर है। इस बार मदरसा बोर्ड की परीक्षा में रिकार्डतोड़ छात्र पास हुए हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाज़िल परीक्षा वर्ष- 2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार रिकार्ड 87.5 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने रिजल्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जो भी छात्र अपना परीक्षाफल देखना चाहें वो मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इस साल मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 3,71,054 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 2,62,076 अभ्यार्थी सफल घोषित किये गये। इस बार की परीक्षा में 70,007 अभ्यार्थी गैर हाज़िर रहें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वालों में 87.5 फीसदी छात्र सफल घोषित किये हैं। इस बार 38,841 छात्र असफल घोषित किये गये।