अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
हज पर जाने के लिए क्या क्या सावधानियां अपनानी चाहिए। हज यात्री अपने अरकान कैसे पूरे करें। हज के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए। ये बाते लखनऊ में आयोजित हज यात्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के दौरान में बताई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए हज यात्रियों की भारी संख्या में भागीदारी रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स ने पावर प्वाइंट के माध्यम से हज के अरकान और हज के दौरान वहां आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया गया। इस मौके पर ट्रेनिंग पर आए हज यात्रियों का टीकाकरण भी किया गया।
ये प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में मौजूद मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आयोजित हुआ। इसका आयोजन स्टेट हज कमेटी ने किया। ट्रेनिंग और टीकाकरण कैम्प का आगाज़ अल्पसंख्यक और हज राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने किया। इस मौके पर मोहसिन रज़ा ने हज यात्रियों से मुलाकात की और अपनी मुबारकबाद दीं।
इस कार्यक्रम में एक हज़ार के करीब हज यात्रियों ने भाग लिया और टीका लगवाया। कार्यक्रम में ट्रेनिंग मोहम्मद एजाज़ सिद्दीकी, मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी, आरिफ अल्वी, मौलाना रियाज़ कादरी और सचिव स्टेट हज कमेटी के आरपी सिंह, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, मोहम्मद तारिक, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड राहुल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हज कमेटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग मौजूद मौजूद थे।