Breaking
22 Nov 2024, Fri

मॉब लिंचिंग के खिलाफ लखनऊ में बुद्धिजीवियों का ज़ोरदार प्रदर्शन

LUCKNOW MOB LYNCHING PROTEST BY SENIOR CITIZEN 1 280619

तौकीर सिद्दीकी

लखनऊ, यूपी  
पाँच बनाम पंचानबे संगठन के तत्वाधान में आज गुरुवार को लखनऊ में शाम 7 बजे इंडिया काफ़ी हाउस हज़रतगंज से जीपीओ तक शांतिपूर्व ढंग से कैडिंल मार्च निकाला गया। इसमें शहर के प्रभु़त्व नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

पाँच बनाम पंचांनबे संगठन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमीर हैदर ने सभा को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और राज सरकार के द्वारा सख़्त कार्यवाही ना किए जाने से फ़िरक़ापरस्त ताक़तों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। इन फ़िरक़ापरस्तों के द्वारा आए दिन माब लिंचिंग की घटनाएँ खुलेआम अंजाम दी जा रही है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस ने बताया कि सरकार तबरेज को और उसके परिवार को बाइक चोर साबित करने पर तुली हुई है जबकि वहां के स्थानीय पत्रकारों ने यह बात साफ कर दी है कि इस मामले से पहले उस पर कोई भी केस नहीं था। वरिष्ठ समाजसेवी तारीख सिद्दीकी ने कहा उन्हें प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और अपने नारे सबका विकास सबका साथ को चरितार्थ करेंगे। धरने को कई लोगों ने संबोधित किया।

पाँच बनाम पनचानबे संगठन ने ज़िलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर माँग की है कि वह समाज में माब लिंचिंग के नाम पर नफ़रत का माहोल पैदा करने वालों के ख़िलाफ़ फ़ास्टट्रैक कोर्ट में त्वरित सुनवाई करके इन दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।

धरने में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कपूर, ओबैदुल्लाह नासिर, हुमायूं चौधरी, तारिक़ खान,डॉ अशफ़ाक़ अहमद, प्रोफेसर रविकांत, सुरेश बहादुर, फहीम सिद्दीकी, नदीमउद्दीन, सैफ बाबर, आशीष अवस्थी, अरशद आज़मी, मेहदी अब्बास रिज़वी, ज़हीर मुस्तफा एडिटर इन दिनों, कूद्दुस हाशमी, रामकिशोर, अरुण कुमार सिंह मुन्ना (पूर्व मंत्री), हुमायूँ कबीर, परवेज़ मलिकज़ादा समेत काफी लोग मौजूद रहे।