Breaking
22 Dec 2024, Sun

देश में नफरत फैला रही है बीजेपी और RSS: राहुल गांधी

RAHUL GANDHI AMETHI TOUR 1 040718

अमेठी, यूपी

अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला। अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है। बीजेपी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

डोकलाम और लद्दाख के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाते रहे और उधर चीने ने इन दोनों क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया, लेकिन मोदी चीन के प्रधानमंत्री के सामने इन मुद्दों को उठाने के बजाए हाथ जोड़े खड़े रहते हैं।
संवाद के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मज़बूत करने का आह्वान किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के बाद ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ की शुरुआत की। इसके माध्यम से कार्यकर्ता सीधे अपनी बात कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचा सकेंगे। कार्यकर्ताओं को इसके लिए एक आईडी नंबर भी दिया जाएगा।

बैठक के बाद राहुल गांधी मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। किसान अब्दुल सत्तार की चार मई को जायस गल्ला मंडी में गेहूं तौल कराने में बरती जा रही अनियमितता के चलते मौत हो गई थी। मालूम हो कि दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी अमेठी पहुंचे हैं। सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचे।