लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग की हालत दिन ब दिन खस्ता होती जा रही है, हिलते दरवाजे, टूटी खिड़कियां इसकी पहचान बनती जा रही है। यात्रियों को अक्सर चलती बस में आग से रूबरू होना अब आम बात हो गई है। लखनऊ में आज दोपहर चलती रोडवेज बस में आग लग गई, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना में बस जलकर खाक हो गई। वहीं, यात्री बाल-बाल बचे।
मालूम हो कि आलमबाग डिपो की रोडवेज बस (यूपी 70 ईटी 4456) बहराइच से यात्रियों को लेकर आलमबाग डिपो जा रही थी। इस दौरान हुसैनगंज चौराहा के पास बस में अचानक इंजन से तेज धुआं उड़ता दिखा। आग की लपटें देख बस को सड़क पर ही रोका गया। इससे पहले कि ड्राइवर कंडक्टर या यात्री कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर के इस घटना की सूचना दी। लेकिन जबतक दमकल की गाड़ी आई, तब तक बस पूरी जल चुकी थी। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि आग लगने का अहसास ड्राइवर आशीष कुमार को हुआ तो उसने तुरंत बस को बीच सड़क पर ही रोक दी, लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और धूं धूं कर के जलने लगी। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई।
बस के ड्राइवर आशीष कुमार ने आग लगने का कारण डीजल लीकेज बताया। आशीष कुमार ने कहा कि वह डीजल लीकेज की शिकायत रोडवेज विभाग के अधिकारी सावंत से की थी। लेकिन सावंत ने कोई कार्यवाही नहीं की। बल्कि टाल मटोल करते हुए बस को ट्रांसपोर्टनगर में दिखाने की बात कही। आग लगने के पीछे डीजल लीकेज को वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।