Breaking
17 Mar 2025, Mon

नदीम अहमद

लखनऊ, यूपी
जमीअत उलेमा-ए-हिंद का एक दिन का सम्मेलन लखनऊ में शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में मुल्क भर से न सिर्फ मुसलमान बल्कि दूसरे धर्मों के लोग लकनऊ पहुंचे रहे हैं। राजधानी के गोलागंजके रिफाह-ए-आम मैदान में हो रहे इस सम्मेलन में लाखों लोग पहुंचे चुके हैं। राष्ट्रीय एकता सम्मेलन के नाम से हो रहे इस सम्मेलन में कई धर्मों के धर्मगुरु भाग लेंगे।

लखनऊ के गोलागंज स्थित रिफाह-ए-आम ग्राउंड में जमीअत उलेमा-ए-हिंद उत्तर प्रदेश के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि मौलाना मौलाना सय्यद अरशद मदनी अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिन्द होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता मौलाना अशहद रशीदी करेंगे। लाखों की तादात में देश के कोने कोने से आये लोगों ने इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन में स्वामी चक्रपाणि महाराज, आचार्य बाल कृष्णन समेत कई धर्मगुरू भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। क्रिस्चियन कॉलेज गोलागंज से लेकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी चौराहे तक रास्ते को बैरिकेट लगाया गया है। कई रूट को डायवर्ट किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए कई जगह पार्किंग बनाई गई है। इस वजह से लकनऊ में काफी भीड़ देखी जा रही है।