Breaking
22 Nov 2024, Fri

लखनऊ से 10 अगस्त से शुरु होंगी हज यात्रियों की उड़ानें

लखनऊ, यूपी

हज- 2016 के लिये प्रदेश के चयनित हज यात्रियों को 10 अगस्त से सऊदी अरब ले जाने का सिलसिला शुरु होगा। ये हज यात्री सऊदी अरब के मदीना शहर जाएंगे। इसके लिये लखनऊ इम्बार्केशन प्वाइंट (एअरपोर्ट) से उड़ानों का सिलसिला शुरू हो रहा है। यह सिलसिला आगामी 21 अगस्त तक चलेगा।

स्टेट हज कमेटी के मुताबिक इस अवधि में रोज़ सऊदी एअरलाइन्स की तीन उड़ानें हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिये उड़ान भरेंगी। इस तरह कुल 33 फ्लाइट लखनऊ से अब तक चयनित 9821 हज यात्रियों को मदीना पहुँचायेंगी। हर फ्लाइट की सीटिंग क्षमता 300 यात्रियों की है। पहली उड़ान 10 अगस्त को सुबह साढे नौ बजे रवाना होगी।

यह जानकारी स्टेट हज कमेटी के सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों को अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले कानपुर रोड पर मौजूद मौलाना अली मियाँ मेमोरियल हज हाऊस में रिपोर्ट करना होगा। हज यात्रियों के एक ग्रुप के साथ सिर्फ एक खिदमतगार/साथी को हज हाउस में रहने की अनुमति होगी। हज यात्रियों और उनके साथी के लिये फोटोयुक्त परिचय पत्र बनवाने का इन्तज़ाम हज हाउस के मेन गेट पर किया गया है। इसके लिए चार काउण्टर्स बनाया जाएगा।

हज कमेटी के सचिव ने बताया कि हज यात्रियों के लगेज को उनके रहने के लिए कमरों तक ले जाने के लिये हज हाउस के गेट पर ही कुली मौजूद रहेंगे। इनको हज यात्रियों से 30 रुपये प्रति यात्री के भुगतान के आधार पर लगेज उठाया जायेगा। ये कुली एअरपोर्ट प्रस्थान के दौरान हज यात्रियों के सामान को ट्रकों में रखने तथा एअरपोर्ट पर उतारने का भी कार्य करेंगे। हर फ्लाइट के लिये हज यात्रियों को एअरपोर्ट ले जाने के लिये सात बसों और उनके सामान के लिये दो छोटे ट्रक लगाये जायेंगे।