Breaking
16 Oct 2024, Wed

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में 13 फरवरी को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक वकील पर बम से हमला किया था। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव को गिरफ्तार किया है। वो केजीएमयू में भर्ती था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए बम चलाया गया था। बम की जांच की गई तो वो धुआं फैलाने वाला निकला।

बता दें कि इस मामले में बार एसोसिएशन महामंत्री जीतू यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों ने लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजीव लोधी पर सिविल कोर्ट परिसर में बमों से हमला किया और उनमें से एक बम फटा, जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ। इस घटना में लोधी समेत तीन वकीलों को चोटें आई हैं।

शिकायत वापस लिए बनाया जा रहा था दबाव
संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे। ये लोग उन न्यायिक अधिकारियों के करीबी हैं।

लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम के अलावा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर सुतली बम से हमला किया। उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हो पाया। वारदात के बाद हमलावर असलहा (हथियार) लहराते हुए भाग गये। उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं।

By #AARECH