राष्ट्रगान के नाम पर मुस्लिम परिवार से बदसलूकी
मुंबई, महाराष्ट्र
फिल्म से पहले सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने पर एक परिवार के साथ खुलकर अभद्रता की गई और उन्हें बाहर सिनेमा हॉल से बाहर निकाल दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ दर्शकों को राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने के लिए मुस्लिम परिवार के साथ बहस करते और उनसे सवाल करते दिखाया गया है।
मुस्लिम परिवार के साथ बहस बढ़ने के बाद सिनेमा हॉल के अधिकारियों ने परिवार से बाहर निकाल दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे और खुशियां मना रहे थे। घटना शुक्रवार को नई फिल्म ‘तमाशा’ के शो से पहले की है। हालांकि वीडियो में अब तक सिनेमाघर का ज़िक्र नहीं किया गया।
इस मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और सिनेमाघर प्रबंधन ने भी अब तक कोई बयान नहीं दिया,लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सभी सिनेमाघरों के लिए किसी भी फिल्म के हर शो से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ दूसरे राज्यों में सिनेमा हॉल में भी राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है,वहीं देश के कई राज्यों में ये ज़रूरी नहीं है।
जानकारों का कहना है कि किसी बंद हाल में राष्ट्रगान बजने पर खड़े होना ज़रूरी नहीं है। सावल ये है कि अगर उस परिवार ने कोई कानून तोड़ा था तो पुलिस से शिकायत की जानी चाहिए थी। पिछले कुछ दिने से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं जिसमें कुछ लोग कानून अपने हाथ में लेकर उसे पालन कराने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजने के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल बाहर चले गए थे। एक दूसरी घटना में यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान को बीच में ही रोक दिया था। उस समय किसी ने आवाज़ नहीं उठाई।