Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल यूपी की 14 सीटों के लिए मतदान होगा। इन 14 सीटों पर कई वीवीआईपी का भविष्य दाँव पर है इनमें कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेठी से, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी रायबरेली से, बीजेपी से मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं।

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ से कांग्रेस ने जहां आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है, वहीं सपा के गठबंधन से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मैदान में किस्मत आजमा रही हैं। इसके साथ ही कैसरगंज से बीजेपी के टिकट पर ब्रजभूषण शरण सिंह, गोंडा से पूर्व मंत्री पंडित सिंह, बहराइच से कांग्रेस के टिकट पर मौजूदा सांसद सावित्रीबाई फुले, मोहनलालगंज से पूर्व मंत्री आरके चौधरी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

सीतापुर में कांटे का मुकाबला दिख रहा है। जहां कांग्रेस में पूर्व सांसद कैसर जहां को टिकट दिया है, वहीं सपा बीएसपी गठबंधन से बीएसपी ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को चुनावी मैदान में उतारा है। धरहरा में कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि उनके सामने सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद इलियास आज़मी के बेटे अरशद सिद्दीकी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। फैजाबाद से कांग्रेस ने पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को ही टिकट दिया है।

16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

25068296 मतदाता 14 लोकसभा सीटों पर डालेंगे वोट
13432569 पुरुष
11634426 महिला
1301 थर्डजेंडर

सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान

लखनऊ लोकसभा सीट पर 2038725 सबसे अधिक मतदाता
धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में 1644156 सबसे कम मतदाता
16126 मतदान केंद्र
28100 मतदेय स्थल

14 लोकसभा सीटों पर कुल 182 प्रत्याशी मैदान में

धौरहरा में 8
सीतापुर में 12
मोहनलालगंज में 12
लखनऊ में 15
रायबरेली में 15
अमेठी में 27
बांदा में 8
फतेहपुर में 10
कौशांबी में 12
बाराबंकी में 13
फैजाबाद में 13
बहराइच में 10
कैसरगंज में 12 और
गोंडा में 15 प्रत्याशी मैदान में,

26 महिला प्रत्याशियों की किस्मत रहेगी दांव पर

3270 क्रिटिकल मतदेय स्थल बनाए गए
1361 डिजिटल कैमरे
1521 वीडियो कैमरे
2778 वेब कास्टिंग लगाए गए
32817 ईवीएम
35436 वीवीपैट लगाए गए
2145 सेक्टर मजिस्ट्रेट
273 जोनल मजिस्ट्रेट

By #AARECH