Breaking
30 Mar 2025, Sun

लोकसभा चुनाव कब होगा, पता चलेगा आज !

LOKSABHA ELECTION DATE ANNOUNCEMENT 1 030319

नयी दिल्ली

लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर पूरे देश में उत्सुकता बनी हुई है। चुनाव आयोग आज रविवार शाम को लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। आयोग ने आज शाम पांच बजे संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया है जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकते हैं।

चुनाव आयोग ने चुनाव तिथियों की घोषणा करने के लिए पहली बार संवाददाता सम्मेलन विज्ञान भवन में आयोजित किया है। आम तौर पर आयोग अपना संवाददाता सम्मेलन मुख्य कार्यालय निर्वाचन सदन में ही आयोजित करता रहा है।

लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा को लेकर पिछले कुछ दिनों से देशभर में अटकलें लगायी जा रही थी। बताया जा रहा था कि नौ मार्च को चुनाव तिथियों की घोषणा होगी लेकिन कल घोषणा नहीं होने के कारण लोगों में इसको लेकर उत्सुकता और बढ़ गयी थी।