Breaking
22 Dec 2024, Sun

रामपुर, यूपी

रामपुर लोकसभा सीट इस बार विवादित बयानों के चलते काफी ज़्यादा चर्चा में रही। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बीच था। शुरुआती रुझान में जया प्रदा ने बढ़त बना ली थी, लेकिन आजम खां ने अब उन्हें करीब 1,09,997 लाख वोटों से पछाड़ दिया है।

रामपुर की 50 प्रतिशत आबादी मुस्लिम होने की वजह से आजम खां का पलड़ा भारी माना जा रहा है। वहीं, जया प्रदा खुद यहां से 2 बार सांसद रह चुकी हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान को 5,59,177 जया प्रदा को 4,49,180 और कांग्रेस के संजय कपूर को 35009 वोट मिले हैं।

LOKSABHA ELECTION 2019 AZAM KHAN WON RAMPUR SEAT BY 109997 VOTES 2 230519

मालूम हो कि जया का सियासी सफर आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी से शुरू हुआ लेकिन संसद पहुंचने का सपना तब पूरा हो सका जब वर्ष 2004 में वह सपा के टिकट पर रामपुर से सांसद बनीं। इस चुनाव में आजम खां ने उनके लिए प्रचार किया लेकिन वक्त के साथ आजम जया में शुरू हुई सियासी अदावत निजी सम्मान तक जा पहुंची।

By #AARECH