Breaking
7 Apr 2025, Mon

लखनऊ, यूपी

अब बच्चों का होगा सपना साकार लखनऊ स्थित आलमबाग जीएस टावर में इंडियन लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल के दौर में लाइब्रेरी का उद्घाटन एकदम अलग सोच है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा देना अपने आप में बिल्कुल अलग सोच है वहीं उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी एकदम न्यूनतम दर पर या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा लाइब्रेरी की सुविधा और लोगों को लाइब्रेरी की आदत डालने के लिए बहुत अहम कदम है। इंडियन लाइब्रेरी जोकि आलमबाग स्थित महिंद्रा कोचिंग के पास जीएस टावर में स्थित है, जिसमें भव्य हाल और उसमें 150 सीटें, शुद्ध पानी, मुफ्त वाईफाई और एयर कंडीशन हाल है जो कि न्यूनतम दरों पर उपलब्ध है।

उद्घाटन के मौके पर उपस्थित भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई का माहौल उपलब्ध कराना एक बड़ी बात है, और वही इंडियन लाइब्रेरी की जो पहल सराहनीय है।

उद्घाटन के दौरान डॉ इंद्रजीत सिंह, आनंद सिंह, एडवोकेट कुलदीप सिंह और संजीव कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

By #AARECH