आज़मगढ़, यूपी
शिक्षा और समाज सेवा से जुड़ी रफी मेमोरियल एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी क्षेत्र में आम लोगों के लिए हमेशा सामाजिक काम करती रहती है। सोसाइटी ने आम लोगों के लिए एक नई शुरुआत की है। सोसाइटी के अहम सदस्य लियाकत अली ने माहुल नगर पंचायत क्षेत्र और आसपास के गांवों के लोगों के लिए फ्री एम्बूलेंस डोनेट की है। ये शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ लेते वक्त की गई। फ्री एम्बूलेंस सेवा के उद्घाटन के वक्त कई अधिकारियों, समाज सेवी और वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
यूपी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का एक ही दिन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का कार्यक्रम रखा गया था। ये कार्यक्रम मंगलवार को रखा गया। इसमें ज़िले की माहुल मगर पंचायत सीट से चुनाव जीते बदरे आलम ने शपथ ग्रहण किया। उन्हें उपज़िलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शपथ दिलाई।
इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता और माहुल के पूर्व प्रधान लियाकत अली ने आम लोगों के लिए फ्री एम्बूलेंस सेवा की शुरुआत की। लियाकत अली ने पीएनएस को बताया कि क्षेत्र में गरीब और वंचित समाज के लिए एम्बूलेंस की सख्त ज़रूरत बहुत दिनों से हो रही है। इसी के ध्यान में रखते हुए उन्होंने रफी मेमोरियल एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले ये सेवा की शुरआत की। उन्होंने कहा कि वह आगे भी ऐसे समाजिक कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, एमआईएम के ज़िला पंचायत सदस्य कैलाश गौतम, ज़िला पंचायत सदस्य नसीम अहमद, समाज सेवी मोहम्मद अकरम ख़ान, रफी मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल अनवार आलम, कुर्रा घामटपुर के प्रधान इसरार, नोनियाडीह के प्रधान मोइनुद्दीन उर्फ लल्ला, रसूलपुर के प्रधान अशोक यादव, धुमकोठी को प्रदान लाल बहादुर यादव खासतौर पर मौजूद थे। इसके साथ ही संतोष सिंह उर्फ बब्लू, संतोष मोदनवाल, रमाकांत शर्मा, इंद्रमणि पाण्डे समेत क्षेत्र की जनता मौजूद रही।