Breaking
21 Apr 2025, Mon

कासगंज दंगे में घायलों से मिलने पहुंचे उलेमा कौंसिल के नेता

ULEMA COUNCIL DELEGATE MEET VICTIM OF KASGANJ RIOT 1 290118

अलीगढ़, यूपी

कासगंज में हुए दंगे में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें अकरम को रास्ते में मारा-पीटा गया और उन्हें एक पत्थर उनकी आंख में लगा है। गंभीर रूप से घायल नौशाद और अकरम का अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मोहम्मद ताहिर मदनी अस्पताल जाकर कासगंज के दंगे में घायल हुए अकरम और नौशाद से मुलाक़ात की।

मौलाना ताहिर ने बताया कि दोनों का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है और अब उनकी सेहत में सुधार है। उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यहां पुलिस पूरी तरह से फेल हुई है। तीन दिन तक लगातार एक समुदाय को नुकसान पहुंचाया गया। ये जानकारी उलेमा कौंसिल की तरफ से एक बयान में दी गई है।

मौलाना ताहिर मदनी के साथ उलेमा कौंसिल के मण्डल अध्यक्ष निसार अहमद मौजूद रहे। मालूम हो कि निसार अहमद कासगंज की घटना पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और स्ताऩीय लोगों से बात करके जानकारी ले रहे हैं। निसार अहमद ने बताया कि सारे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराना और उनके लिए कम्बल, खाने-पीने का इंतज़ाम की ज़िम्मेदारी भी निसार अहमद निभा रहे हैं।