Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

लखनऊ के कृष्‍णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पांच लोगों ने शिशिर त्रिपाठी नाम के वकील की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। घटना के बाद नाराज वकीलों ने कचहरी में प्रदर्शन किया। इस मामले में ‏पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है, वहीं लापरवाही के आरोप में इंस्‍पेक्‍टर कृष्‍णानगर प्रदीप कुमार सिंह को सस्‍पेंड कर दिया गया है। शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और शेष आरोपियों की खोज की जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 5 लोगों ने शिशिर त्रिपाठी (32) पर ईंटों, पत्‍थर और डंडों से हमला करके उनकी जान ले ली। पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है। लेकिन शिशिर के पिता का आरोप है कि अवैध गांजे की तस्‍करी का विरोध करने के कारण यह हत्‍या की गई है। पुलिस ने एक आरोपी विनायक ठाकुर को अरेस्‍ट कर लिया है। बताया जाता है कि विनायक ठाकुर भी वकील है। बाकी 4 आरोपियों की धर पकड़ के लिए 45 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

शव को कोर्टरूम लेकर पहुंचे नाराज वकील
इस घटना से नाराज वकीलों ने कचहरी परिसर में शव रखकर खराब कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज वकील शिशिर का शव लेकर कोर्टरूम तक पहुंच गए थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कचहरी की ओर जाने वाले रास्‍ते बंद किए थे जिससे हजरतगंज, सहारागंज रोड शहीद स्मारक पर भारी जाम रहा।

जिला प्रशासन ने शिशिर के परिवार को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। लखनऊ बार असोसिएशन और सेंट्रल बार असोसिएशन ने भी मृतक के परिवार को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

शिवपाल यादव कचहरी पहुंचे, प्रियंका ने किया ट्वीट
इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी कचहरी पहुंचे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर हमला किया। अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ‘सोरांव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है? बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है। मैं इन सभी परिवारों की न्याय की लड़ाई में इनके साथ खड़ी हूं।’

By #AARECH