गुड़गांव, यूपी
फिल्म पद्मावती को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। सूरजपाल अपने बयानों से लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूरजपाल ने अब नया बयान दिया है और कहा कि अब उनका ख्वाब फारूख अब्दुल्ला को जम्मू के लाल चौक पर थप्पड़ मारने का है। मालूम हो कि अम्मू ने दीपिका पादूकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने पर 10 करोड़ रुपए देने का एलान किया था।
दूसरी तरफ सूरजपाल अम्मू ने व्हास्टअप के ज़रिए अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को इस्तीफा भेज दिया है। इससे पहले पार्टी ने उनसे जवाब मांगा था। चर्चा यह भी है कि सूरजपाल अम्मू और करणी सेना को वक्त देने के बाद भी सीएम मनोहरलाल खट्टर उनसे नहीं मिले, जिसकी वजह से नाराज़ होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।
सूरजपाल अम्मू ने कहा कि, “मैंने भारी मन से इस्तीफा दिया है। मुझे हरियाणा के सीएम के व्यवहार से तकलीफ हुई। मैंने इतना अकड़वाला बीजेपी का कोई सीएम नहीं देखा, जो पार्टी के कार्यकर्ताओं और कम्युनिटी के रिप्रेजेंटेटिव्स की इज्ज़त न करे।” उन्होंने कहा कि अब मेरा ख्वाब है कि फारूख अब्दुल्ला को लाल चौक पर चांटा मारूं। मैं चुनौती देता हूं कि वे मुझसे वहां मिलें।
दरअसल मंगलवार को दिल्ली में राजपूत करणी सेना और मनोहरलाल खट्टर के बीच मुलाकात होनी थी, लेकिन यह नहीं हो पाई। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भवानी सिंह, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य 22 रिप्रेजेंटेटिव तय वक्त पर पहुंच गए, लेकिन सीएम पिछले दरवाजे से निकल गए। इस पर अम्मू ने कहा कि सीएम ने राजपूत बिरादरी का अपमान किया है और राजपूत बिरादरी इसको सहन नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने संघ से मामले में दखल देने को कहा।
सूरजपाल ने इससे पहले सीएम ममता बनर्जी के बारे में कहा कि ”राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं, जैसे शूर्पणखा थी। उसका इलाज लक्ष्मण ने नाक काटकर किया था। ममता बनर्जी इस बात को न भूलें।” इस बात को लेकर काफी हल्ला मचा था।