Breaking
17 Oct 2024, Thu

कानून व्यवस्था ध्वस्त, लोग बहन जी को याद कर रहे हैं: आफताब आलम

SIDDHARTHNAGAR BSP MAYAWATI BIRTHDAY CELEBRATION 1 150118

सिद्धार्थनगर, यूपी

मौजूदा हालात में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर तबका परेशान है। शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के अभाव में ज़िले के लोग परेशान है और दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश की जनता बहन जी के शासन काल को यादकर रही है। ये बातें डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के बीएसपी के प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुड्डू ने कही।

दरअसल यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमों मायावती के 62वें जन्मदिवस के मौके पर सोमवार को सदर तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुटे। कार्यक्रम में केक काटकर जन्मदिन मायावती को बधाई दी गई और उनकी लंबी उम्र की दुआ की गई। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुड्डू खासतौर पर मौजूद थे।

SIDDHARTHNAGAR BSP MAYAWATI BIRTHDAY CELEBRATION 3 150118

प्रभारी आफताब आलम ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास का वादा किया था लेकिन जनता को विकास के रूप में नोटबंदी और जीएसटी देखने को मिली। नोटबंदी से पूरा देश बेहाल रहा तो जीएसटी से व्यपारियों की कमर टूट गई। दूसरी तरफ सरकार अपनी पीठ ठोक रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम ने की। दिनेश गौतम ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में अपने उम्मीदवार आफताब आलम को जिता कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते है। कार्यक्रम में खासतौर पर सैय्यदा खातून, हाजी अरशद खुर्शीद, लालचंद निषाद, असलम खुर्शीद, ,शेखर आजाद, पीआर आजाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शमीम अहमद, मोलहू यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।