Breaking
23 Dec 2024, Mon

शाहजहांपुर, यूपी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की एक छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा कॉलेज के डायरेक्टर और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण, डराने-धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है। छात्रा ने अपने परिवार पर जान को खतरा बताया है। 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर शारीरिक शोषण से संबंधित वीडियो डालने के बाद से छात्रा गायब है।

इस मामले को लेकर विवाद बढ़ने के बाद चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने कहा, ”पूर्व केंन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (हत्या करने के लिए अपहरण करना) और 506 (धमकाने) के तहत शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।”

पुलिस ने डीजी उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। छात्रा के पिता ने इस संबंध में 25 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर के बाद पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।

वायरल वीडियो में क्या है दावा?
वीडियो में छात्रा का कहना है कि एक संत ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है और उसी संत ने उसकी भी जिंदगी बर्बाद की है। उसके पास संत के खिलाफ सारे सुबूत हैं। उसका कहना है कि संत बेहद ताकतवर है और डीएम एसपी को जेब में रखता है। वीडियो अपलोड करने के बाद से छात्रा अचानक कॉलेज से लापता हो गई। हॉस्टल में रह रही छात्रा के लापता होने से परिवार सदमे में है और डरा हुआ है। बेटी के अचानक लापता होने पर परिजनों ने कॉलेज के प्रबंधक और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

साथ ही उसने इल्जाम लगाया की वह संत अब उसकी हत्या करवाना चाहते हैं। यह लड़की शनिवार से गायब है। लड़की स्वामी चिन्मयानंद के लॉ कॉलेज की ही छात्रा का है। हालांकि चिन्मयानंद के प्रवक्ता का कहना है कि इल्जाम झूठें हैं और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने अपने मुवक्किल पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद के नंबर पर 22 अगस्त को एक अज्ञात फोन नंबर से मैसेज आया था। जिसमें उनको बदनाम करने की बात कही गई थी। साथ ही बदनामी से बचने के लिए उनसे पांच करोड़ की मांग की गई थी। वकील ने कहा कि हमने जब इस संबंध में आला अधिकारियों से बात की तो उन्होंने मामले को मीडिया से दूर रखने के लिए कहा और पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई। पुलिस जांच के दौरान ही एक युवती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो 24 अगस्त को वायरल हुआ।

 

By #AARECH