Breaking
22 Dec 2024, Sun

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संजय, शंकर समेत 10 आरोपी पुलिस रिमांड पर

HINDU TERRORIST ARREST BY UP ATS 2 250318

लखनऊ, यूपी

यूपी एटीएस ने आतंकी फंडिंग के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। एटीएस ने इस नेटवर्क के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब एटीएस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया है जहां एटीएस को 5 दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई है। यूपी एटीएस ने कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी। गिरफ्तार सभी 10 संदिग्धों से एटीएस अब पूछताछ करेगी। इसके साथ ही एटीएस अन्य राज्यों के भीतर टेरर फंडिंग के तार खंगालेगी।

एटीएस की नज़र अन्य राज्यों के पूरे नेटवर्क पर भी होगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डाटा का भी एटीएस परीक्षण करेगी। टेरर फंडिंग के नेटवर्क में आए युवकों से पाकिस्तान, नेपाल और कतर का ट्राएंगल कनेक्शन पर पूछताछ होगी। एटीएस इन लोगों से लश्कर-ए-तैयबा के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी। कोर्ट ने 28 मार्च से एटीएस को रिमांड दी है।

एटीएस द्वारा गिरफ्तार यह नेटवर्क आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फाइनेंसिंग का काम कर रहा था। गिरफ्तार लोगों में आठ यूपी के हैं, जबकि मध्य प्रदेश और बिहार से एक-एक लोग शामिल हैं। इनके पास से 52 लाख रुपये, बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, तीन लैपटॉप, 8 स्वैप मशीन, मैग्नेटिक कार्ड रीडर व एक विदेशी पिस्टल समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार लोगों में संजय सरोज, शंकर सिंह, नीरज मिश्र, मुकेश प्रसाद, साहिल मसीह, सुशील राय, दयानंद यादव, निखिल राय, मुशर्रफ अंसारी और नसीम अहमद शामिल हैं।