Breaking
22 Dec 2024, Sun

सऊदी आने वालों के लिए लेबर मंत्रालय ने चेतावनी जारी की

जेद्दाह, सऊदी अरब

सऊदी अरब की किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज की सरकार ने अपने यहां काम पर आने आने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। सऊदी लेबर मंत्रालय की तरफ से जारी चेतावनी बगैर लाइसेंस के काम कर रही रिक्रूटमेंट फर्मों और आफिस के बारे में है। लेबर मंत्रालय का कहना है कि कई फर्म और आफिस बगैर लाइसेंस के काम कर रही है। मंत्रालय ने खासतौर पर घरेलू काम पर आने वाले कामगारों को होशियार रहने की बात कही है।

सऊदी अरब के लेबर मंत्रालय में डायरेक्टर जनरल ऑफ मीडिया खालिद अबल-खैल ने जारी एक एक बयान में कहा है कि जो लोग कामगार वीज़ा के लिए अप्लाई कर रहे हैं वो रिक्रूटमेंट फर्मों और आफिस की जानकारी पहले हासिल कर लें। इसके लिए मुसंनद की वेबसाइट पर जाकर फर्मों और आफिस के नाम चेक किए जा सकते हैं। लेबर मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mol.gov.sa है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ मीडिया खालिद अबल-खैल ने कहा कि जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी, अनिमियताएं हुई है या फिर किसी तरह की समस्याएं आ रही हैं, वे लोग मुसंनद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर कॉल सेंटर पर फोन से भी शिकायत कर सकते हैं।

दरअसल लेबर मंत्रालय ने मुसंनद की एक वेबसाइट लॉंच की है। इस वेबसाइट में कामगारों से जुड़ी सभी जानकारियां रखी जाएंगी। इसके साथ ही नए कामगारों के लिए ऑनलाइन रिक्रूटमेंट स्कीम के तहत ये वेबसाइट काम करेगी।

अबल-खैल ने कहा कि इस वेबसाइट के आ जाने से सभी कामगारों, वर्करों और घरोलू श्रमिकों की भर्ती की सभी प्रक्रिया फर्में और आफिस ऑनलाइन करेंगी। इससे सभी की जानकारी मंत्रालय को सीधे मिल जाएगी।

लेबर मंत्रालय की तरफ से ये भी बताया कि पिछले 10 महीने में 166 फर्मों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माने के तौर पर करीब 30 लाख सऊदी रियाल की वसूली की गई है। इन फर्मों ने लेबर मंत्रालय के नियमों की अनदेखी की और मुसंनद की वेबसाइट पर पूरी जानकारी नहीं दी।

डायरेक्टर जनरल ऑफ मीडिया खालिद अबल-खैल ने कहा कि मुसंनद की वेबसाइट खुलने से हज़ारों लोगों को लाभ हुआ है और अब तक 1,09,000 लोगों का वीज़ा इस वेबसाइट के ज़रिये जारी किया गया है।

6 thoughts on “सऊदी आने वालों के लिए लेबर मंत्रालय ने चेतावनी जारी की”
  1. I don’t believe that any policy will helping to any people bcs saudi government help Saudi citizens that’s it

Comments are closed.