Breaking
16 Oct 2024, Wed

नई दिल्ली

कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में भाजपा के एक और कथित समर्थक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह छठी गिरफ्तारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के सोडेपुर में घोला के रहने वाले 50 वर्षीय प्रशांत सरकार को मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि सरकार को उन लोगों के साथ देखा गया था जो रविवार को नारे लगा रहे थे। हमने उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया

पांच अन्य गिरफ्तार भाजपा समर्थकों की तरह सरकार के खिलाफ भी समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने, शांति और सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस पिछले दो दिनों में इस सिलसिले में संदीप सोनकर और सुजीत बरूआ को गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई थी। इन सभी लोगों पर आरोप है कि इन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोलकाता रैली में देश के गद्दारों को… वाला नारा लगाया था।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में होम मिनिस्टर अमित शाह की रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘गोली मारो’ वाले नारे लगाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि यह दिल्ली नहीं है, कोलकाता है और ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जिन्होंने कोलकाता की सड़कों पर ‘गोली मारो…’ के नारे लगाए और कानून अपना काम करेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की हिंसा नरसंहार थी, मासूम लोगों की हत्या से अत्यंत दुखी हूं। बीजेपी पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में ‘दंगों का गुजरात मॉडल’ लागू करने की कोशिश कर रही है।

By #AARECH