दुबई, यूएई
गल्फ देशों के बीच कतर संकट नए दौर में दाखिल होता नज़र आर रहा है। अमेरिका के एक रिसर्चर ने खाड़ी क्षेत्र के उस नक्शे की तरफ ध्यान दिलाया है जिसमें उस इलाके से कतर के वजूद को मानने से इनकार कर दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने अबू धाबी में ‘लूव्र म्यूजियम’ में खाड़ी क्षेत्र का ये नक्शे प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। इस नक्शे का ये विवाद खाड़ी क्षेत्र के सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी बड़ा मुद्दा बन रहा है। लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।
अमेरिकी अखबार ‘द वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर नीयर ईस्ट पॉलिसी’ के ‘गल्फ़ एंड एनर्जी के पॉलिसी प्रोग्राम’ के डायरेक्टर सिमोन हेंडरसन ने हाल ही में ‘संयुक्त अरब अमीरात और कतर के बीच बढ़ती दुश्मनी’ शीर्षक से एक रिसर्च पेपर लिखा है। सिमोन हेंडरसन का कहना है कि ‘लूव्र म्यूजियम’ के बच्चों वाले सेक्शन में रखे गए इस नक्शे से कतर के वजूद को पूरी तरह से मिटा दिया गया है।
सिमोन ने आगे लिखा है कि “खाड़ी क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के नक्शे से कतरी प्रायद्वीप को मिटाना संभवतः फ्रांस और अबू धाबी के उस करार का उल्लंघन है जिसके तहत पेरिस के लूव्र म्यूजियम के नाम के इस्तेमाल की उन्हें इजाजत दी गई है।” कई ट्विटर यूजर इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि ये अंतरराष्ट्रीय परंपराओं का उल्लंघन है। हालांकि फ्रांस के ‘लूव्र म्यूजियम’ ने अभी तक इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।