Breaking
14 Mar 2025, Fri

खेतासराय थानाध्यक्ष की शह पर भू-माफिया पाट रहा है तालाब

MANI KALAN JAUNPUR LAND MAFIA CASE 3 260319

पीएनएस टीम की पड़ताल

जौनपुर, यूपी

अपने विवादित कार्यकलापों के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जिले का थाना खेतासराय एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानीकलां गांव का एक भू-माफिया खुलेआम अपनी दबंगई के बल पर तालाब पाट रहा है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।

दरअसल जब यूपी में योगी सरकार बनी तो बड़े जोर-शोर के साथ भू-माफियाओं तथा अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। साथ ही अवैध खननों पर रोक लगा दी थी। पर जौनपुर में पुलिस न सिर्फ सरकार बल्कि अपने अधिकारियों के गुमराह करके अवैध खनन करा रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण मानीकलां गांव में अवैध रूप से तालाब पाट कर कब्ज़ा करने का है।

क्या है मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के पश्चिमी छोर पर छोटा तालाब हैं। इस तालाब पर भू-माफिया की नज़र थी। ग्रामीणों के मुताबिक खेतासराय थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा और स्थानीय तहसीलदार की शह पर अब भू-माफिया ने 23 मार्च को कई पम्पिंग सेट लगाकर तालाब को शुखवाया और फिर मिट्टी डाल कर पाटने लगा। इसके साथ ही जेसीबी लगाकर मिट्टी को बराबर भी किया जा रहा है। भू-माफिया की दबंगई इतनी है कि कोई भी ग्रामीण खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा है।

ग्रामीणों ने की शिकायत
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। इसके बाद खेतासराय थाने की पुलिस और तहसीलदार मौके पर मुआयना के लिए 24 मार्च को पहुंचे। इन दोनों ने पहले तो काम बंद करा दिया। कहा जाता है कि इस बीच भू-माफिया की दोनों अधिकरियों से कुछ बात हुई और भू-माफिया ने फिर से तालाब पाटना शुरु कर दिया। इसकी दोबारा शिकायत ग्रामाणों ने की तो थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।

दर्जनों ट्रेक्टर से हो रही है तालाब की पटाई
ग्रामीणों के मुताबिक भू-माफिया दर्जनों ट्रैकेटर के साथ तालाब की पटाई कर रहा है। इस बीच ट्रैक्टर की ट्राली से पूरे गांव की रोड मिट्टी ही दिखाई दे रही है। यहीं नहीं पूरे इलाके में प्रदूषण का लेवल भी काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों का सड़क से गुजरना भी दूभर हो गया है।

तालाब का मामला कोर्ट में लंबित
पटाई वाले तालाब का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। दरअसल ये ज़मीन ग्राम सभा की है और ग्राम सभा ने गांव की संपत्ति होने का न्यायालय में दावा किया है, जो अभी विचाराधीन है इसी बीच भू माफिया अपनी दबंगई के बल पर तालाब पाट कर कब्जा कर रहा है।

आबादी की जल निकासी होती है इस तालाब में
ये तालाब गांव के पश्चिम क्षेत्र में मौजूद है और घनी आबादी क्षेत्र में है। गांव के बीचो-बीच होने की वजह से तालाब में गांव की जल निकासी होती है। इसके साथ ही बरसात का पानी भी जाता है। अब अवैध कब्ज़ा होने से गांव के लोग काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेताया
तालाब की भू-माफिया द्वारा अवैध पटाई से ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर फौरन पटाई का काम न रोका गया और भू-माफिया के खिलाफ गैंगस्टर व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा कायम न हुआ तो गांववासी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से फौरन कार्रवाई की मांग की है।