जौनपुर, यूपी
कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ लगातार अधिकारियों पर सख्ती कर रहे हैं तो दूसरी तरफ तरफ प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह खुद पुलिस की कार्य प्रणाली पर नज़र रखने का दावा कर रहे हैं। पर सच्चाई इससे कोसो दूर है। प्रदेश में पुलिस लगातार लोगों का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस उत्पीड़न की खबरें किसी एक ज़िले से नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से आ रही हैं। ताज़ा मामला जौनपुर ज़िले के खेतासराय थाने का है जहां एसओ ने ज़ायरीनों को पानी पिला रहे नगर पंचायत के अधिकारियों और सभासदों के न सिर्फ अभद्रता की बल्कि बलिक अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इससे नाराज़ पूरी नगर पंचायत हड़ताल पर नली गई है।
पूरा मामला बृहस्पतिवार का है। नगर में ऐतिहासिक सैय्यद सालार मसूद गाज़ीमियाँ का मेला शांतिपूर्वक चल रहा था। इस मेले में हमेशा की तरह हज़ारों की संख्या में अकीदतमंद ज़ायरीन आए हुए थे। उमस भरी गर्मी, चिलचिलाती धूप में ज़ायरीनों की सुविधा के लिए नगर पंचायत खेतासराय की तरफ से कैम्प लगाकर जलपान की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था का संचालन खुद अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद कर रहे थे थे। उनके साथ सभासद एजाज़ अहमद, सभासद शमीम अहमद, मो0 सलीम कई सभासद, नगर पंचायत के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से ज़ायरीनों को पानी व मिष्ठान पैकेट वितरित कर रहे थे।
इसी बीच मेले में एसओ खेतासराय योगेन्द्र सिंह पहुंचे। नगर पंचयात के जलपान कैम्प को देखते ही एसओ भड़क गए। योगेंद्र सिंह ने वर्दी का रौब दिखाते हुए जलपान कैंप में मौजूद जनप्रतिनिधि सभासद, अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमल करते हुए अभद्रता शुरु कर दी। ऐसे में वहां मौजूद सभी सभासद, कर्मचारी और सज़ायरीनों में ज़ोरदार विरोध किया। इसी दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक पहुंचे गए और किसी तरह से मामला शान्त हुआ। एसओ की अभद्रता से नगर पंचायत सभासदों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया।
आक्रोशित नगर पंचायत की तरफ से मामले की शिकायत तुरंत फोन से क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव से की गई पर क्षेत्राधिकारी की तरफ से कोई संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर नगर पंचायत के सभासद और कर्मचारी कार्यालय की अनिश्चितकाल बन्दी का एलान कर दिया। नगर पंचायत के अधिकारी, चेयरमैन, सभासद और कर्मचारी तालाबंदी करके हड़ताल पर चले गए हैं। मालूम हो कि एक पहले भी इसराइल नाम के एक सफाई कर्मचारी की स्थानीय थाने की पुलिस के एक जवान में मारा पीटा था। इससे पहले से ही कर्मचारियों में रोष था।
इस संबंध में पीएनएस से बातचीत में नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि जब तक पुलिस प्रशासन के उच्चधिकारियों की तरफ से मामले को संज्ञान लेकर एसओ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक नगर पंचायत में हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल की वजह से नगर में साफ-सफाई तथा जलापूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय पुलिस कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाए नगर पंचायत को ही प्रताड़ित कर रही है। अब देखना ये है कि आलधिकारी एसओ पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्षेत्र की जनता को कब तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।