अज़ीम सिद्दीकी
जौनपुर, यूपी
नगर के मदरसा अहलेसुन्नत एजाज़ुल उलूम में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल और अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लास में मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को मेडल और नोटबुक देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, टीचर और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को आज़ाद शिक्षा केन्द्र के शहाबुद्दीन, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, जिला अल्पसँख्यक प्रकोष्ठ सपा के ज़िलाध्यक्ष असलम खान, हाजी सय्यद फाखिर, शकील अहमद, आतिश ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद अर्सलान ने क़ुरआन की तिलावत से की। उसके बाद छात्र अब्दुल बातिन, मोहमद अजमल, फ़िज़ा फात्मा ने शानदार तरीके से नात-ए-पाक पेश किया। तराना एजाज़ी अज़का परवीन ने सुनाया। छात्र मोहम्मद ज़ाकिर ने वाल्दैन के हुक़ूक़ विषय पर तकरीर पेश करके सबका दिल जीत लिया। मदरसा के अलग अलग दर्जे में प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेहमान कारी जलालुद्दीन ने सम्मानित किया।
पुरुष्कार पाने वाले में कक्षा पांच में अज़का परवीन को प्रथम और मैरून्निसा को द्वितीय, कक्षा 4 के ज़ाकिर हुसैन को प्रथम, अर्सलान को द्वितीय पुरुष्कार मिला। कक्षा 3 के दानिश को प्रथम, फलक खातून को द्वितीय, कक्षा दो की उम्मे कुलसुम को प्रथम निदा बानो व सना इस्लाम को सयुंक्त रूप से द्वितीय ईनाम मिला। कक्षा एक की अंजुम फात्मा को प्रथम और तस्कीन फात्मा को द्वितीय, यूकेजी की फ़िज़ा बानो को प्रथम व निकहत फात्मा को द्वितीय पुरुष्कार मिला। एलकेजी की ज़ैनब बानो को प्रथम और सिदरा खातून को द्वितीय पुरुस्कार मिला।
इसके अलावा पूरे साल में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए इफ़त मरयम, अलसना सिद्दीकी, आबिद बशीर, अबूबकर को पुरुष्कार मिला जबकि साफ सफाई व यूनिफार्म के लिए मोहम्मद शोएब, नेहाल अहमद, आएशा बानो, तहरीम बानो को भी पुरुस्कृत किया गया। संचालन मौलाना सेराज अहमद तथा अध्यक्षता सय्यद ताहिर ने किया। मौलाना मुजहिदुल हक़ ने कार्यक्रम के अन्त में दुआ की। प्रधानाध्यापक नफीस अहमद ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सय्यद तारिक़, हाजी इब्राहिम, नियाज़ अहमद खान, परवेज़ अंसारी, हाजी बन्नेहसन मौजूद रहे।