उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोई भी पार्टी केंद्र या उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अगले 50 सालों तक नहीं हरा सकती है। रविवार को एक कार्यक्रम में मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आने वाले 50 सालों तक मैं सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए यूपी में कोई भविष्य नहीं देख सकता। आने वाले 50 सालों में केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकार को कोई हटा नहीं सकता।’
मौर्य का दावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव की तरह है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सितंबर 2018 में अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव जीत जाती है, तो अगले 50 सालों में हमें कोई नहीं हरा सकता है। वहीं, इसी महीने बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी इसी तरह का दावा किया था।
मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों को कभी सम्मान नहीं दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नहीं, यादव जाति के नेता बनकर रह गए हैं।
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा है कि बसपा भी परिवारवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है। ये कोई नई बात नहीं है। केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी जिसमें बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।