Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी

प्रदेश के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने संविधान दिवस पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी है। आज़म ख़ां ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने सब को साथ लेकर आज़ाद हिन्दुस्तान का जो सपना देखा था उसे आज जोखिम भरे दिनों को झेलना पड़ रहा है जिसकी वजह से संविधान और उसकी मर्यादा खतरे में है।

संविधान दिवस पर कैबिनेट मंत्री आज़म खां ने कहा कि जो लोग संविधान विरोधी हैं और जो महात्मा गांधी के हत्यारे हैं, आज उनका ही देश की सत्ता पर कब्ज़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में संयम से काम लेना होगा। आज़म ख़ां ने लोगों से अपील की कि इस अज़ीम मौके पर इन फासिस्ट ताकतों की जमकर निंदा करें।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म ख़ां ने कहा कि डॉ बी आर अम्बेडकर ने बड़ी मेहनत से देश का संविधान बनाया था। इससे सभी धर्मों को ख्याल रखा गया है, और सभी को अपने धर्म के हिसाब से रहने की आज़ादी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस संविधान को जिंदा रखने का संकल्प हम सभी को लेना होगा नहीं तो देश की फासिस्ट ताकतें इसे मिटा देंगी।