Breaking
17 Oct 2024, Thu

कठुआ, उन्नाव रेप केस: इंसाफ की मांग करते हुए AIMIM का प्रदर्शन

AIMIM PROTEST IN FAVOUR OF RAPE VICTIM 1 190418

आज़मगढ़, यूपी

ज़िले के सरायमीर कस्बे में गुरुवार को कठुआ, उन्नाव समेत देश भर में मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ बलात्कार एवं निर्मय हत्या के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वाधन में आयोजित हुआ। प्रदर्शन में पैदल मार्च का आयोजन हुआ जो मवेशीखाना से चल कर थानां मोढ़, रोडवेज़, पुलिस बूथ होते हुए पुनः मवेशी खाना पर पहुच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।

एमआईएम के ज़िला अध्यक्ष कलीम जामेई ने मौजूदा सरकार की निंदा करते हुए कहा जो देश-प्रदेश में घटनाएं घट रही वो निंदनीय है। ऐसे बलात्कारियों को बख्शा नही जाना चाहिए। यहां जाति और धर्म की बात नहीं है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान ने कहा कि देश मे बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर फौरन रोक लगनी चाहिए। नदीम खान ने कहा कि बड़े शर्म बात ये है कि सत्ता पक्ष का नेता जो विधायक है जनता उसे अपना नेता बनाती है वही नेता ये बलात्कारी बन जाता है। सरकार मौन साधे हुए उस पर कार्यवाही नहीं कर रही है।

प्रदर्शन के बाद चार सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम पर पुलिस बूथ पर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान वसी सिद्दीकी, मसिउद्दीन संजरी, एम ज़फर खान, शहबाज़, अबुल कलाम, एहतेशाम ज़ैदी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।