Breaking
24 Dec 2024, Tue

कठुआ मामले की सुनवाई दूसरे राज्य में हो- पीड़ित आसिफा के पिता

WRIT FILE IN SUPREME CASE ON KATHUA RAPE CASE 1 160418

कठुआ, श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ एक हफ्ते तक बलात्कार करने और फिर उसकी निर्ममता से हत्या करने के मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गया है। पीड़ित परिवार की तरफ से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें इस केस की सुनवाई को जम्मू-कश्मीर से बाहर करवाने की अपील की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट दोपहर सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका बच्ची के पिता ने दायर की है। उन्होंने सुरक्षा, सलामती का हवाला देते हुए केस को जम्मू और कश्मीर से बाहर ट्रांसफर करने की अपील की है। याचिका में कहा गया है कि केस को चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि जम्मू में इसका ठीक तरह से ट्रायल नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही जब तक केस दूसरे राज्य में ट्रांसफर ना हो जाए तब तक इसकी जांच को आगे ना बढ़ाया जाए। याचिका में यह भी कहा गया है कि नेताओं को नाबालिग आरोपी से मिलने से रोका जाए और जांच की प्रगति रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाए।

गैंगरेप के आरोपियों को मिल रहे समर्थन से पीड़ित परिवार भयभीत है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना है कि यदि जांच में वकील दोषी साबित होते हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। जांच के लिए बार काउंसिल ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। साथ ही वकीलों से अपनी हड़ताल खत्म करने को कहा गया है। इसी बीच पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने अपने साथ रेप या हत्या कराए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने भी जम्मू-कश्मीर से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग की है।